- शिवेंद्र व अब्दुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी से की टीम की जीत तय
- रोमांचक फाइनल में मेहता क्लब की 2 विकेट से हार
लखनऊ। शिवेंद्र शुक्ला (56) व अब्दुल्लाह जमाली (44) की उम्दा पारी से डीएसएस ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब रोमांचक फाइनल में मेहता क्लब को 2 रन से हराकर जीता।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में डीएसएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया। शिवेंद्र शुक्ला ने 36 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से आतिशी 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उनका साथ देते हुए अब्दुल्लाह जमाली ने 29 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्के से 44 रन बनाए। शिवेंद्र व अब्दुल्लाह ने पहले विकेट के लिए 103 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।
इस जोड़ी के बाद आयुष अग्रवाल (16), अंकुर (नाबाद 22) व शाद खान (18) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। मेहता क्लब से धीरज सिंह को 2 जबकि जयदेव बिष्ट, सुशील राय व शिव को एक-एक विकेट की सफलता मिली।
जवाब में मेहता क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सका और जीत से 2 रन दूर रह गया। गगन मेहता ने 47 गेंदों पर 7 चौके से नाबाद 53 रन बनाए। जय सिंह ने 37, अब्दुल रहमान ने 22 व धीरज सिंह ने 24 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
डीएसएस से मो.शरीफ ने 3 विकेट की सफलता हासिल की। सईद, मोहम्मद फरहान खान, शाद खान व अजहर खान को एक-एक विकेट की सफलता मिली।
प्लेयर ऑफ द सीरीज डीएसएस के मोहम्मद शरीफ, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फिटनेस रेजीमेंट के विनोद सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मेहता क्लब के शिव सिंह, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक करियर के बृजेश यादव, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर मेहता क्लब के प्रवीण शर्मा चुने गए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि संतोष सिंह चौहान व मेजर विशाल सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरित किए।
- प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ – मोहम्मद शरीफ़ (डीएसएस)
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – विनोद सिंह (फिटनेस रिजिमेंट)
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – शिव सिंह (मेहता क्लब)
- सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – ब्रिजेश यादव (करियर)
- सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर – प्रवीण शर्मा (मेहता क्लब)
- मुख्य अतिथि – संतोष सिंह चौहान एवं मेजर विशाल सिंह चौहान