जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को लेकर घमासान मचा हुआ था और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था लेकिन लोकसभा चुनाव के ये मामला एकदम शांत हो गया था।
चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद किसी भी नेता द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को लेकर सवाल नहीं उठाया गया लेकिन अब राहुल गांधी ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलॉन मस्क की एक्स पोस्ट को लेकर राहुल गांधी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर सवाल उठाया है और उन्होंने एलॉन मस्क की एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एक अखबार का हवाला देकर कहा, ‘भारत में ईवीएम एक “ब्लैक बॉक्स” है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है।
हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएँ जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है। ‘
अब सवाल है कि मस्क ने आखिरकार कौन सा ट्वीट किया था जिसपर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। दरअसल दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलॉन मस्क की एक्स पोस्ट में लिखा था कि ,’इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इसे इंसानों या एआई द्वारा हैक किए जाने का खतरा है, हालांकि ये खतरा कम है, फिर भी बहुत ज्यादा है। ‘ इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों यानी इवीएम से नहीं कराने की सलाह दी है। इसी पोस्ट को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उठाया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और ईवीएम को हटाने की मांग कर डाली थी।
इसको लेकर मोदी सरकार निशाने पर थी लेकिन चुनावी नतीजों में हार और जीत का फासला कम होने की वजह से इस मामले को लेकर लोगों में उत्साह कम हो गया और फिलहाल इस मामले पर ज्यादा घमासान नहीं देखने को मिल रहा है लेकिन अब राहुल गांधी ने एक बार फिर इस मामले को एक बार फिर उठाया है।