जुबिली न्यूज डेस्क
कैबिनेट की पहली बैठक से पहले यूपी को लेकर हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी ने अमित शाह को एक बार फिर से केंद्र में मंत्री बनने पर बधाई दी. वहीं, दोनों नेताओं के बीच मुलाकात ऐसे समय में हुई जब आज ही मोदी कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार शाम को प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होने की संभावना है.
बता दे कि अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर चर्चा हुई है. इसके अलावा अटकलें लगाई जा रही है कि अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच अगला अध्यक्ष कौन होगा को लेकर भी बात होने की संभावना है.
कौन होगा बीजेपी का अध्यक्ष?
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा क्योंकि पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जनवरी 2020 में जेपी नड्डा ने अमित शाह की जगह बीजेपी का अध्यक्ष का पद संभाला था. अध्यक्ष के रूप में नड्डा का कार्यकाल इसी महीने समाप्त होना है.
यूपी में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका
बता दे कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका यूपी में लगा है. राज्य की 80 सीटों में से पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के खाते में 37 सीटें गई. वहीं, बीजेपी को 33 से संतोष करना पड़ा है. इसके अलावा चुनाव में सपा के साथ लड़ी कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है.