Thursday - 31 October 2024 - 8:31 PM

मोदी की तीसरी इनिंग में कौन-कौन निभाएंगे साथ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

मोदी की तीसरी पारी बहुत जल्द शुरू होने वाली है। एनडीए की सरकार लगातार तीसरी बार बनने जा रही है। मोदी 9 तारीख को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेंगे। मोदी की नई सरकार में कौन-कौन से मंत्री होंगे, इसको लेकर प्रयास लगने लगे हैं। मोदी इस बार अपने साथ सभी दलों के सहयोगियों को शामिल करने की पक्ष में नजर आ रहे हैं।

PM Modi cautioned people against politicians who indulge in shortcut politics, and loot the taxpayer, in an effort to grab power through “false promises”. (Photo: PTI)

मोदी सरकार के ये हो सकते हैं संभावित चेहरे
यूपी से
राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, एसपी सिंह बघेल, पंकज चौधरी.
गुजरात से
अमित शाह, मनसुख मंडाविया.
एमपी से
ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान.
हरियाणा से
राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, मनोहर लाल खट्टर.
राजस्थान से
अर्जुन मेघवाल, भूपेंद्र यादव
महाराष्ट्र से
नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, नारायण राणे
ओडिशा से
वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी
इनके नाम पर भी है चर्चा
एस. जयशंकर, जेपी नड्डा, डॉ. जितेन्द्र सिंह, अश्वनी वैष्णव, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, तापिर गांव, संजय बंडी/ जी किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदजले, पीसी मोहन और राजीव चंद्रशेखर।

सहयोगी दलों के ये नेता बन सकते हैं मंत्री

आरएलडी से जयंत चौधरी, जेडीयू से लल्लन सिंह या संजय झा में से कोई एक, शिवसेना (शिंदे) से रामनाथ ठाकुर, प्रताप राव जाधव, एलजेपी से चिराग पासवान, जेडीएस से कुमार स्वामी, टीडीपी से राम मोहन नायडू, के रविंद्रन, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल और अपना दल से अनुप्रिया पटेल।

बता दे की लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है। इतना ही नहीं बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है इसकी वजह से बीजेपी को अपने सहयोगियों के सहारे सरकार बनाने का मजदूर होना पड़ा। एनडीए को 293 सीट मिली है और उसको बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com