जुबिली न्यूज डेस्क
कोटा से एक बार फिर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. एक कोचिंग की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. कोचिंग छात्रा ने अपने कमरे की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि नीट का रिजल्ट आने के बाद से छात्रा डिप्रेशन में थी.
जवाहर नगर थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के रिवागढ़ निवासी कोचिंग छात्रा वागिया तिवारी ने बुधवार (5 जून) की शाम को सुसाइड कर लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घटना को लेकर मिली ये जानकारी
मृतका की बिल्डिंग में रहने वाली सुजाता ने बताया कि वह भी अपने बेटे के साथ यहां रहती है. सुजाता ने बताया कि पता चला है कि एक स्टूडेंट ने कूदकर सुसाइड कर लिया है. वह अपनी मां और एक भाई के साथ यहां रहती थी. उन्होंने कहा कि पढ़ाई का प्रेशर बच्चों पर रहता है, पैरेंट्स हैं तो बच्चों से पढ़ाई के लिए कहेंगे ही. सुजाता ने बताया कि वह भी लखनऊ से यहां आई है, यहां रहकर वह अपने बेटे को तैयारी करवा रही है. सुजाता के मुताबिक, मृतक बालिका की उम्र कम थी, इसलिए उसके पास और भी ऑप्शन थे.
बिहार के रहने वाले छात्र भोजराज ने कहा कि वह यहां रहकर जेईई की तैयारी कर रहा है. भोजराज के मुताबिक, बिल्डिंग वालों से पता चला है कि मृतक छात्रा डिप्रेशन में थी, जिसकी वजह से उसने सुसाइड कर लिया है.
इस वजह से डिप्रेशन में थी छात्रा’
पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वागिया तिवारी (18) पुत्री विनोद कुमार तिवारी रिवागढ़ मध्य प्रदेश की रहने वाली थी. वह पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग के कमरा नंबर 503 में अपनी मां और भाई के साथ रहती थी. छात्रा ने एक साल पहले एक इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था और नीट की तैयारी कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक, छात्रा का भाई 11वीं में पढ़ता था और वह जेईई की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने बताया कि छात्रा के नंबर कम आने की वजह से सुसाइड की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि उसकी मां कमरे में सो रही थी और वह 9वीं मंजिल में अपने कमरे की खिड़की से कूद गई.
हार्ट पेशेंट मां को नहीं दी गई जानकारी
सीआई हरिनारायण शर्मा ने बताया कि मृतक छात्रा वागिया तिवारी की मां हार्ट की मरीज हैं. जिसकी वजह से मां को छात्रा के मौत के संबंध में अभी कुछ नहीं बताया गया है. पिता को घटना के बाद फोन पर सूचित किया गया है. पिता विनोद कुमार तिवारी के कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.