जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव अब खत्म हो गया है और एनडीए एक बार फिर अपनी सरकार बनाने जा रहा है। हालांकि जनता ने किसी भी दल को बहुमत नहीं दिया है।
बीजेपी ने 240 सीटें जरूर जीती है लेकिन उसे बहुमत नहीं मिला है। अब बीजेपी अपने सहयोगियों के सहारे सरकार बनाने जा रही है।
नई सरकार में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की भूमिका काफी अहम हो गई है। माना जा रहा है कि इन दोनों के सहारे ही मोदी की तीसरी पारी टिकी हुई है।
इतना ही नहीं अपने दो कार्यकाल में मोदी ने अपने हिसाब से सरकार चलाई है और फैसले भी कई लिए है लेकिन तीसरे कार्यकाल में ऐसा संभव नहीं होगा और मोदी को अन्य दलों के साथ मिलकर चलना होगा। भले ही बीजेपी ने 240 सीट जीती हो लेकिन उसे अब दूसरों के सहारे ही रहना होगा।
दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन फिलहाल सरकार बनाने का दावा नहीं करेंगी बल्कि सही समय पर वो फैसला लेगी। इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बातचीत में साफ किया है कि सरकार बनाने का अभी दावा नहीं करेगे। उन्होंने कहा कि सही समय का इंतजार है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर हमला भी बोला है।