काराकाट से पवन सिंह को मिली हार
काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा का खेल खराब कर दिया. काराकाट से सीपीआई एमएल के प्रत्याशी राजाराम सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज कर ली है.दूसरे नंबर पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह रहे. तीसरे नंबर पर उपेंद्र कुशवाहा चले गए. औपचारिक ऐलान बाकी है.
बिहार की कई सीटों पर कैंडिडेट जीते
अररिया से बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह चुनाव जीते. बक्सर लोकसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे हो गए हैं. सुधाकर सिंह को 269440 वोट मिले हैं और बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को 269440 वोट मिले हैं. आरजेडी प्रत्याशी 11742 वोटों से आगे चल रहे हैं.आरा से आरके सिंह चुनाव हारे.पाटलिपुत्रा से मिसा भारती चुनाव जीती.
पूर्णिया से पप्पू यादव हुए आगे
आरा लोकसभा सीट से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद को 3,02,199 को वोट मिले हैं. बीजेपी के प्रत्याशी राज कुमार सिंह 2,68,190 वोट मिले हैं. सुदामा प्रसाद अभी 34,009 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 40,000 वोट से आगे चल रहे हैं.
काराकाट लोकसभा सीट पर अभी सीपीआई एमएल के प्रत्याशी राजाराम सिंह आगे चल रहे हैं. राजाराम सिंह को 2,27,852 वोट मिले हैं. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को 1,55,059 वोट मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह तीसरे नंबर पर हैं. पवन सिंह को 1,56,533 वोट मिले हैं.
किशनगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद 17 हजार से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं.
सुपौल सीट पर 15वें राउंड तक जेडीयू के दिलेश्वर कामत 1,14,026 वोट से आगे चल रहे हैं. दिलेश्वर कामत को 3,92,415 और आरजेडी प्रत्याशी को 2,77,689 वोट मिले हैं.
उजियारपुर से नित्यानंद राय की जीत तय
उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की जीत लगभग तय है. लगभग 50 हजार वोट से आगे हैं. आधिकारिक घोषणा बाकी है. जीत तय देख राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता मतगणना केंद्र से बाहर चले गए.
पूर्वी चंपारण 128 राउंड में 90 राउंड की गिनती में बीजेपी से राधामोहन सिंह को 3,89,983 वोट मिले हैं. वहीं, वीआईपी राजेश कुमार को 3,07,774 वोट मिले हैं. राधामोहन सिंह 82,209 वोट से आगे चल रहे हैं.
शिवहर लोकसभा में 133 राउंड में 79 राउंड की गिनती में जेडीयू के लवली आनंद को 3,00,506 वोट मिले हैं. वहीं, आरजेडी के ऋतु जायसवाल को 2,61,662 वोट मिले हैं. जेडीयू की लवली आंनद 38,844 वोटों से आगे चल रही हैं.