जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने लगे है। बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इंडिया गठबंधन एनडीए को कड़ी टक्कर दे रहा है।
वहीं यूपी की बात की जाये तो अखिलेश यादव की साइकिल ट्रैक पर लौटती हुई नजर आ रही है और बीजेपी को बड़ा झटका देने की तैयारी में है।
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ था. इस बार जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। वहीं बीजेपी ने छोटे-छोटे दलों को एनडीए में शामिल किया था।
- स्मृति ईरानी 10 हजार वोटों से पीछे
- अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं.
- सहारनपुर से इमरान मसूद
- नगीना से चंद्रशेखर आगे
- मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
- लखनऊ से सटी मोहनलालगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर पीछे चल रहे हैं
- मैनपुरी से डिंपल यादव 11 हजार वोटों से आगे