लखनऊ। 4 साल के आरव गर्ग और अनुभवी खिलाड़ी सईद अहमद ने लायंस वर्सेस क्बस शतरंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रुप से विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित इस टूर्नामेंट में सातवें व अंतिम राउंड के बाद दोनों 6.5-6.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहे जिसके बाद दोनों संयुक्त विजेता घोषित किए गए।
शत्रुघ्न रावत, लखीमपुर के शादाब खान और शीर्ष महिला खिलाड़ी वर्तिका आर वर्मा 5 अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं पिछले एक साल से लगातार ओपन कैटेगरी में लगातार टॉप-10 में जगह बना रही लखनऊ की सबसे मजबूत महिला खिलाड़ी वर्तिका आर वर्मा महिला वर्ग में 5 अंक के साथ शीर्ष पर रही। 19 वर्षीय पार्थ पांडेय और निखार सक्सेना ने भी उत्कृष्ट खेल दिखाया। अंडर-16 वर्ग में दस वर्षीय अमेया राजेंद्र और 14 वर्षीय उज्ज्वल राज श्रीवास्तव ने 5.5 अंकों के साथ अपनी धाक जमाई।
इस अवसर पर फिडे इंटरनेशनल आर्बिटर और शतरंज लेखक नवीन कार्तिकेयन ने कहा कि शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू) द्वारा आयोजित लायंस वर्सेस क्बस टूर्नामेंट से अनरेटेड खिलाड़ियों को वरिष्ठ नागरिकों से सीखने में मदद मिलती हैं।
वरिष्ठ नागरिक इंटरनेट युग से पहले ही शतरंज में माहिर हो गए थे। आज आपके सेलफोन पर एक ऐप भी अधिक मजबूत खेलता है जिससे अभ्यास करना भी आसान हैं। हालांकि यह विशुद्ध आंतरिक क्षमता है कि हमारे वरिष्ठ नागरिक इतना अच्छा खेलते हैं। समापन समारोह में जीएमजेएच ग्लोबल के एमडी मोहम्मद जावेद खान ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
शीर्ष परिणाम (लखनऊ, जब तक उल्लिखित न हो)
आरव गर्ग, सईद अहमद-6.5 अंक, शत्रुघ्न रावत, शादाब खान (लखीमपुर)-5 अंक, नीरज चौरसिया- 4.5 अंक, संजीव मिश्रा (कानपुर), रत्नेश शंकर वर्मा, निखार सक्सेना, जफर महबूब, आयुष सिंह-4 अंक।
*वरिष्ठ नागरिक :* शरद कुमार शर्मा, राजेंद्र महाना-4.5 अंक, आरके गुप्ता (झांसी), कमलेश कुमार केसरवानी-4 अंक, सकीलुद्दीन-3 अंक
*महिला :* वर्तिका आर वर्मा-5 अंक, विंकी दीक्षित-2 अंक
*चित्र परिचय : लायंस वर्सेस क्बस शतरंज टूर्नामेंट के विजेताओं के साथ मुख्य अतिथि जीएमजेएच ग्लोबल के एमडी जावेद खान।*