बिहार स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा चुनाव का नतीजा आने में अब बेहद कम घंटे का वक्त रह गया है। एनडीए और इंडिया गठबंधन अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं।
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक से दिल्ली जा पहुंचे और पीएम मोदी से खास मुलाकात की है। इतना ही नहीं शाम को नीतीश कुमार अमित शाह के साथ एक बैठक करने वाले हैं।
चुनावी नतीजे से पहले नीतीश कुमार का ये कदम काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों केे एक बार फिर हवा दी थी।
जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा भी नीतीश कुमार के साथ वे पीएम मोदी से मुलाकात कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलकर रणनीति बना रहे हैं। इस दौरान लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बातचीत होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्या का दर्जा दिलाने के लिए भी पीएम मोदी और अमित शाह से बात कर सकते हैं।बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4 बजे गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री एनडीए के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी मिल सकते हैं।
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव का नतीजा कल यानी चार जून को आ रहा है और लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है और एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए है और बीजेपी इस एग्जिट पोल को देखकर काफी खुश है क्योंकि लगभग सभी एग्जिट पोल ने मोदी सरकार की वापसी की बात की है।
मोदी सरकार वापसी का दावा कर रही है जबकि विपक्ष बोल रहा है ऐसा कुछ नहीं है। इंडिया गठबंधन बड़ी जीत दर्ज कर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने जा रही है। अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी ने हर रैलियों में कहा है कि मोदी सरकार जाने वाली है।