Tuesday - 29 October 2024 - 1:02 PM

अखिलेश का BJP पर तंज, बोले-जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग, उतना ही बड़ा होता है उसका पतन

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है और एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए है और बीजेपी इस एग्जिट पोल को देखकर काफी खुश है क्योंकि लगभग सभी एग्जिट पोल ने मोदी सरकार की वापसी की बात की है तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।

PHOTO SOCIAL MEDIA

उन्होंने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और एक पत्रकार वार्ता कर इस मामले पर बीजेपी को घेरा है। अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जितनी ऊंचाई पर उड़ती है पतंग, उतना ही बड़ा होता है उसका पतन। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने सामाजिक रूप से देश में सौहार्द बिगाड़ा, भाईचारा खत्म किया, जाति के खिलाफ जाति, संप्रदाय के खिलाफ संप्रदाय को लड़वाया।

संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को साजिशन बंद करने के लिए छल किया। पेपर लीक कराए। देश के लिए आगे बढक़र लडऩे वाले बहन-बेटियों के खिलाफ अपने मंत्रियों से अपशब्द कहलवाए।

महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ाए। मणिपुर, हाथरस,महिला पहलवान, पिछड़े-दलित और आदिवासियों पर अत्याचार और सबसे खराब व्यवहार करने का रिकॉर्ड बनाया।

इस दौरान अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाया और कहा कि आर्थिक रूप से इलेक्टोरल बॉन्ड का ऐतिहासिक भ्रष्टाचार किया। इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से पैसा कमाने के लिए मुनाफाखोरी को बढ़ावा दिया। जिसने महंगाई को बढ़ाया। नोटबंदी से व्यापार-कारोबार चौपट कर दिया। भ्रष्ट जीएसटी से छोटे दुकानदार को मंदी का शिकार बना दिया।

अब देखना होगा कि कल यानी चार जून को क्या परिणाम आता है। मोदी सरकार वापसी का दावा कर रही है जबकि विपक्ष बोल रहा है ऐसा कुछ नहीं है। इंडिया गठबंधन बड़ी जीत दर्ज कर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने जा रही है। अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी ने हर रैलियों में कहा है कि मोदी सरकार जाने वाली है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com