जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव अब खत्म हो गया है। सात चरणों में मतदान हुआ है और अंतिम दौर का मतदान कल संपन्न हो गया है। अब लोगों को परिणाम की उम्मीद है। एग्जिट पोल भी आ गया है।
अभी तक के एग्जिट पोल मोदी के पक्ष में नजर आ रहे हैं और सभी के अनुसार मोदी फिर से आ रहे हैं। इंडिया गठबंधन मुकाबले में कही से भी नहीं है।
हालांकि एक ऐसा एग्जिट पोल है जो एनडीए को सत्ता से बाहर होने की बात भी कह रहा है। उसके अनुसार मोदी सरकार नहीं लौट रही है और जनता का भरोसा इंडिया गठबंधन पर कायम हो रहा है।
एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी अभी से जश्न मना रही है और उसे उम्मीद है कि मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में लौट रही है। भारतीय जनता पार्टी जहां जश्न के मूड में है, तो वहीं कांग्रेस इसे पूरी तरह से नकारा है और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने रविवार को कहा, एग्जिट पोल प्रेडिक्शन का जमीन से कोई लेना देना नहीं है, इन्हें दो महीने पहले घर में बैठकर तैयार किया गया है।
TV9-Bangla से बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा, बीजेपी ने जिस तरह से तुष्टीकरण किया और गलत जानकारी फैलाई कि मुस्लिम एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन रहे हैं।
मुझे नहीं लगता कि मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट किया। मुझे लगता है कि सीपीआई (एम) और कांग्रेस ने बंगाल में बीजेपी की मदद की।
उन्होंने कहा, हम देख चुके हैं कि 2016, 2019 और 2021 में किस तरह से एग्जिट पोल कराए गए थे। उनमें से एक भी सही साबित नहीं हुए थे. ममता ने कहा, ये एग्जिट पोल मीडिया के लिए 2 महीने पहले कुछ लोगों ने घर में बैठकर तैयार किया है. सीएम बनर्जी ने कहा कि उनकी रैलियों में आने वाले लोगों की प्रतिक्रिया एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों से मैच नहीं खाते।