जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव कल खत्म हो गया है और अब परिणाम आने वाले हैं। लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही देश भर से एग्जिट पोल के आंकड़े भी आने लगे है।
लगभग सभी चैनलों के एग्जिट पोल मोदी सरकार की वापसी की तरफ इशारा कर रहे हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने की बात कह रहे हैं जबकि कई एग्जिट पोल एनडीए को 350 सीटों से ज्यादा सीटें देते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं एक ऐसा एग्जिट पोल है जो एनडीए को सत्ता से बाहर होने की बात भी कह रहा है। उसके अनुसार मोदी सरकार नहीं लौट रही है और जनता का भरोसा इंडिया गठबंधन पर कायम हो रहा है।
एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी अभी से जश्न मना रही है और उसे उम्मीद है कि मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में लौट रही है। भारतीय जनता पार्टी जहां जश्न के मूड में है, तो वहीं कांग्रेस इसे पूरी तरह से नकारा है और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “4 जून को वास्तविक पोल आने दीजिए. I.N.D.I.A गठबंधन को 295 से कम सीट नहीं मिल रही है। एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करना चाहिए. एक माहौल बनाया जा रहा है की हम आने वाले हैं… आने वाले है ये जानेवाले हैं।” जयराम रमेश ने आगे लिखते हुए कहा कि हम चुनाव आयोग जाने वाले हैं. पोस्टल बैलटे की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग डरा हुआ है. उनका जाना तय है।
डीबी लाइव ने जो एग्जिट पोल किया है, उसके अनुसार देश में मोदी की लहर नहीं बल्कि जनता की नाराजगी भी ज्यादा देखने को मिल रही है। इस एग्जिट पोल के अनुसार इंडिया गठबंधन को 255 से 290 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।
इस एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 207-241 सीटों पर तो अन्य को 29-51 सीटों पर जीत मिल सकती है। कुल मिलाकर सभी एग्जिट पोलों के बीच एक मात्र डीबी लाइव एग्जिट पोल है जो मोदी के नहीं लौटने की बात कह रहा है लेकिन अन्य सर्वे मोदी सरकार के तीसरी बात सत्ता में लौटने की बात जरूर कर रहे हैं। हालांकि ये जरूरी नहीं है कि एग्जिट पोल सही हो जाये। कभी-कभी एग्जिट पोल गलत साबित होते हैं।