जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल खत्म हो गया है और टी-20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों को अगले कुछ दिन फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। टी-20 विश्व का आगाज एक जून से हो रहा है।
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान टीम अमेरिका की भिड़ंत कनाडा के साथ है।
वहीं भारतीय टीम पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। अब सवाल है भारतीय टीम के मैच किस समय शुरू हो गए है।
इसको लेकर क्रिकेट फैंस काफी परेशान है लेकिन हम आपको पूरी डिटेल नीचे दे रहे हैं। भारतीय टीम के सभी मैचों का समय रात आठ बजे रखा गया है।
दरअसल न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले मैच वहां के समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे। वहीं भारतीय समयानुसार देखें तो यह मैच रात 8 बजे से खेले जाएंगे।
ग्रुप ‘ए’ में है भारत
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका की टीम शामिल है।
- टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ है
- उसके बाद ब्लू टीम 9 जून को पाकिस्तान
- 12 जून को अमेरिका
- 15 जून को कनाडा के साथ खेलेगी
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
हालांकि भारतीय टीम पर गौर किया जाये तो इस वक्त टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे थे और उनकी फॉर्म और फिटनेस भी ठीक है। हालांकि टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा है। विराट और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों के होने से टीम पूरी तरह से संतुलित लग रही है लेकिन फटाफटा क्रिकेट में कौन किसपर भर पड़ जाये ये किसी को पता नहीं होता है।