जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई. समाप्ति की ओर इस लोकसभा चुनाव का आज आखिरी चरण है. यानी की आखिरी और सातवें फेज के मतदान चल ही रहे हैं. इसके बाद शाम से ही एग्जिट पोल पर सबकी निगाहें होंगी. वैसे तो चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे, लेकिन इस बीच रिजल्ट्स को लेकर गजब के कयास लगाए जा रहे हैं.
राजनीतिक विश्लेषक अपनी अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. यूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग सट्टा बाजार भी पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं. उन सभी के बीच में राजस्थान का एक ऐसा सट्टा बाजार है, जिसके दावे कभी गलत नहीं होते. हम बात कर रहे हैं फलोदी सट्टा बाजार की, जिसने यूपी की सीटों के नतीजों पर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
फलोदी सट्टा बाजार यूपी में किसको कितनी सीटें दे रहा
फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो यूपी में मतदान कम होने के कारण बीजेपी को सीटों का हल्का घाटा झेलना पड़ सकता है, लेकिन फिर भी भाजपा 80 में से 63 से 65 के बीट में सीट ला सकती है. 2019 में यूपी में 64 सीटों पर NDA ने जीत हुई थी. वहीं चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन भी था. गठबंधन में बसपा ने 10 और सपा ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी.
देश की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट यानी की रायबरेली सीट पर झंडे गाड़े थे. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के वोट शेयर का हिसाब देखें तो BJP को 49.6 प्रतिशत वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बसपा थी, जिसे 19.3 प्रतिशत वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर सपा रही थी, जिसे 18 प्रतिशत वोट मिले थे.