लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कामरान (58 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल के साथ विवेक वर्मा (54) के अर्धशतक से असैसिन्स इलेवन ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर जेम्स को 43 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर असैसिन्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर बनाया। विवेक शर्मा (54 रन, 21 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) व कामरान (58 रन, 26 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा।
धीरू यादव ने 26 व सलमान रिजवी ने 35 रन जोड़े। कानपुर जेम्स से आकिफ रहमान व गुरविंदर सिंह ने 2-2 जबकि अली शमशाद, वैभव व मनिंदर सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए।
जवाब में कानपुर जेम्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 165 रन ही बना सका और जीत से 43 रन दूर रह गया। लवीश श्रीवास्तव ने 28, वैभव ने 35, कामरान अली ने 37, मनिंदर सिंह ने 24 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
असैसिन्स इलेवन से कामरान व प्रशीन ने 2-2 विकेट चटकाए। मो.इमाम व केन्नी को 1-1 विकेट मिले।