जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में बच्चों के एक अस्पताल में शनिवार देर रात बड़ी आग लगने से 6 नवजात मासूमों की जिंदगी खत्म हो गई।
मौके पर फायर डिपार्टमेंट की टीम पहुंच गई है और वो 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था, लेकिन 6 बच्चों को बचाया नहीं जा सका। वहीं 5 बच्चों की हालत बेहत खराब है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक वेंटिलेटर पर है।
फायर डिपार्टमेंट ने इस पूरे मामले पर रौशनी डाली है और देर रात 11.32 पर पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत 9 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान 6 की मौत हो गई। एक बच्चे समेत 6 और शिशुओं का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।