लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विनीत सिंह (76) के आतिशी अर्धशतक से अवीशा मेहता इलेवन ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में सीआईडी इलेवन को 83 रन से पराजित किया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर अवीशा मेहता इलेवन ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज विनीत सिंह (76) और अमिताभ (40) ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी। विनीत सिंह ने 45 गेंदों पर खेली अपनी अर्धशतकीय पारी में 11 चौके व एक छक्का भी जड़ा।
सीआईडी इलेवन से आशीष दबास ने 2 जबकि राजेश दुबे, मोइन खान व परवेज रिजवी को एक-एक विकेट मिले। जवाब में सीआईडी इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 155 रन ही बना सका और जीत से 83 रन दूर रह गया।
टीम से शैलेंद्र सिंह ने 27, शिशिर पाण्डेय ने 36, रामू यादव ने 37 व मोइन खान ने 15 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अवीशा मेहता इलेवन से जयदेव बिष्ट व रूद्र प्रताप सिंह ने 3-3 जबकि शिव सिंह ने 2 विकेट चटकाए। अब्दुल रहमान व अमिताभ को 1-1 विकेट मिला।