जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग आज हो रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकलते समय एक सेल्फी भी ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उनके बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
सोनिया गांधी और राहुल ने दबाया झाड़ू का बटन
दिल्ली में इस बार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सहयोगी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. नई दिल्ली सीट AAP के खाते में है. गठबंधन होने की वजह से नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा. ऐसे में इस बार गांधी परिवार AAP के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को वोट डाला. राहुल ने कहा कि मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया है. आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए. वहीं उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने वोट डालने के बाद बताया, कौन जीतेगा…
राहुल ने लिखा कि, “पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफरत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है. कुछ खास मुद्दों पर लिखते हुए राहुल गांधी ने कहा, आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए.