लखनऊ। डीएसएस ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर जेम्स को 6 विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किए।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर कानपुर जेम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज मनिंदर सिंह ने 33 रन बनाए। फराज अहमद ने 33 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्के से नाबाद 45 रन, गुरविंदर सिंह ने 18 व राहुल गांधी ने 20 रन बनाए।
डीएसएस से अजहर खान ने 3, सईद ने 2 जबकि शाद खान व मो.शरीफ ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में डीएसएस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जीत में सन्नी मेहरोत्रा ने 35 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जमाल काजिम ने 28, अब्दुल्लाह जमाली ने 23 व मो.शरीफ ने नाबाद 28 रन का योगदान किया। कानपुर जेम्स से राहुल गांधी, गुरविंदर सिंह व जांटी ठाकुर ने 1-1 विकेट चटकाए।