जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग अब अंतिम दौर में पहुंच गई। कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्ले ऑफ में पहुंच गई है और मंगलवार को पहले प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के पास अनुभवी खिलाड़ी है और कौन जीतेगा इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुकाबला आसान नहीं होने जा रहा है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी काफी मजबूत है।
पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज किसी भी तीन की बल्लेबाजी के क्रम को तहस नहस कर सकते है। इस मैच को जो टीम जीतेगी उसे डायरेक्ट फाइनल का टिकट मिल जाएगा।
वहीं, हारने वाली टीम एलिमिनेटर राउंड में क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीम के साथ मैच खेलेगी। जानिए कब और कहां देखें मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग।
कोलकाता नाइट राइडर्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर।
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल।
दोनों टीमों के क्या कहते है रिकॉर्ड
अगर दोनों टीमों के बीच की बात की जाए तो अभी तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। नौ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद में बाजी मारी है जबकि 17 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत का परचम बुलंद किया है। इस सत्र में ग्रुप राउंड में केकेआर ने सनराइजर्स को चार रन से हराया था। सनराइजर्स की गेंदबाजी की अगुवाई कप्तान पैट कमिंस कर रहे हैं जबकि केकेआर की कमान अय्यर के हाथों में होगी।