जुबिली स्पेशल डेस्क
हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन सहित सभी के मारे जाने की खबर से ईरान में मातम छा गया और अपने नेता के खोने का गम उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है।
ईरानी मीडिया के हवाले से खबर है कि हादसे में ईरान के राष्ट्रपति प्लेन में सवार उनके सहयोगी के बचने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि ईरान की सरकार ने अभी तक उनके मौत की खबर को आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है लेकिन हेलीकॉप्टर के मलबे के मिलने के बाद उनके मारे जाने की खबर है।
हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद एक बड़ा सवाल है जो कि ईरान मीडिया में छाया हुआ है। वो सवाल है कि रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा है या साजिश? इस पर इजराइल को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है।
ईरान में इस चर्चा है कि रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा है या साजिश? इतना ही नहीं शक की सुई इजराइल की तरफ भी घूम रही है।
दूसरी तरह एक बेहत चौकाने वाली बात सामने आ रही है।
दरअसल ईरान के ही कुछ लोग ये भी मान रहे हैं कि अगर ये साजिश है तो ऐसा हो सकता है कि किसी घर के भेदी ने ही ये साजिश रची हो। थोड़ा सुनने में अजीब लगे लेकिन ईरान के एक पत्रकार ने भी इस बारे में ट्वीट कर इस तरह की संभावनाओं की तरफ इशारा जरूर दे डाला है।
रक्षा विशेषज्ञों की ओर से ये तर्क भी दिया जा रहा है कि रईसी की मौत के बाद अब खामनेई के पुत्र मोस्तबा राष्ट्रपति पद के अकेले उम्मीदवार हैं।
एक और खास बात ये है कि रईसी एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने खामनेई के बेटे को चुनौती दी है।
With deep sorrow and regret, I have received the bitter news of the martyrdom of the people’s President, the competent, hard-working Haj Sayyid Ebrahim Raisi, and his esteemed entourage.
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) May 20, 2024
ऐसे में अब कई तरह के सवाल उठ रहे लेकिन फिलहाल इसका जवाब ईरान के पास भी नहीं है। वही इजरायल ने इसमें अपना हाथ होने साफ इंकार किया है। सवाल ये भी दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित पहुंच गए लेकिन रईसी का हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हो गया।