Wednesday - 30 October 2024 - 4:23 PM

रायबरेली में हो रही ‘गुंडई’, बूथ दर बूथ पहुंचे राहुल गांधी

जुबिली न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है. इसी कड़ी में रायबरेली लोकसभा सीट पर भी मतदान जारी है. रायबरेली लोकसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी से दिनेश प्रताप सिंह उम्मीदवार हैं. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के बाद कांग्रेस और यूपी में उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी ने शिकायतों का अंबार लगा दिया.

यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने तो यहां तक पूछ लिया कि क्या सारे खराब ईवीएम रायबरेली भेजे गए हैं.  इन सब शिकायतों केबीच राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे और बूथ दर बूथ निरीक्षण किया.

यूपी कांग्रेस का दावा- रायबरेली में हो रही ‘गुंडई’

उधर यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से दावा किया गया कि रायबरेली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 312 पर BJP प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह का गुंडा भाई अवधेश सिंह अपने गुर्गों के साथ दबंगई कर रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाकर बस्ता उठा ले गया! भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के गुर्गों ने पूरी रायबरेली में आतंक मचा रखा है, लेकिन सत्ता की कठपुतली बना प्रशासन आंखों में पट्टी बांधे बैठा हुआ है.कांग्रेस ने बताया कि राहुल बछरावां के बूथों से होते हुए हरचंदपुर विधानसभा से होते हुए पूरे रायबरेली में मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेंगे.

ये भी पढ़ें-रायबरेली में बूथों पर जाकर राहुल गांधी ने किया निरीक्षण

यूपी कांग्रेस ने एक अन्य वीडियो शेयर कर दावा किया कि रायबरेली में गुरुबख्शगंज के हजीरपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता खुलेआम गुंडई कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपाई कांग्रेस के एजेंट के साथ मारपीट कर रहे हैं. बीजेपी हार को सामने देखकर अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है. लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था पर उसका विश्वास खत्म हो चुका है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com