जुबिली स्पेशल डेस्क
शनिवार की शाम को आईपीएल का बेहत रोमांचक मुकाबला खेला गया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पराजित करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।
क्रिकेट फैंस इसे विराट कोहली बनाम महेद्र सिंह की जंग के तौर पर देख रहे थे और इस मैच में विराट माही पर पूरी तरह से भारी पड़े है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने चेन्नई को 27 रनों से पराजित करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन का स्कोर बनाकर सीएसके की टीम पर अच्छा खासा दबाव बना डाला।
इसके बाद बेंगलुरु को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए चेन्नई को 200 रनों तक रोकना था। इसका मतलब है कि आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए मुकाबला हर हाल में 18 रनों से जीतना था लेकिन टीम ने 27 रनों से जीत हासिल।