जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मार पीट का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। मार पीट का वीडियो वायरल होने के बाद मालीवाल ने ख़ुद के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में नया ट्वीट किया है. स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट कर कहा, ”हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.
वीडियो की जांच के बाद सच सामने होगा
वो बोलीं अपने लोगों से ट्वीट्स करवाकर, आधा बिना संदर्भ के वीडियो चलाकर इसे लगता है, ये इस अपराध को अंजाम देकर ख़ुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा.
सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल
स्वाति लिखती हैं जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है, एक न एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट वाले दिन का बताया जा रहा है.
वीडियो में सुना जा सकता है कि कुछ सुरक्षाकर्मी स्वाति को बाहर जाने के लिए कह रहे हैं. मगर वो जाने से इनकार करती सुनाई देती हैं. स्वाति मालीवाल ने ख़ुद के साथ मारपीट के मामले में गुरुवार शाम को दिल्ली पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें-नहीं…मैडम… नहीं, तुम्हारी नौकरी खाऊंगी…ये गंजा @#$@%! स्वाति मालीवाल का वीडियो
आरोप है कि 13 मई को स्वाति मालीवाल जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर गई थीं, तब उनके साथ केजरीवाल के क़रीबी बिभव कुमार ने मारपीट की थी. आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा था कि केजरीवाल ने इस मामले का संज्ञान लिया है.