जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो चुका है. पांचवे चरण की तैयारिया चल रही है। ऐसा में नेताओं के जुबानी जंग का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है.
अमित शाह का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को सिर्फ अंतरिम ज़मानत मिली है, उन्हें शराब घोटाले में क्लीनचिट नहीं मिली है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फै़सले पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.लेकिन आम आदमी पार्टी और कुछ मीडिया ग्रुप इस फै़सले को जीत की तरह दिखा है. ऐसा नहीं है केजरीवाल को सिर्फ अंतरिम जमानत मिली है.
अरविंद केजरीवाल को क्लीनचिट नहीं दी गई है
अमित शाह ने कहा पहले इनकी अपील थी कि गिरफ़्तारी गैरक़ानूनी है. सुप्रीम कोर्ट ने वो बात नहीं मानी. फिर ज़मानत मांगी गई, सुप्रीम कोर्ट ने उसे भी नहीं माना. बाद में प्रचार की बात आई तो सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक अंतरिम जमानत दी. अरविंद केजरीवाल को क्लीनचिट नहीं दी गई है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में एक जून तक अंतरिम ज़मानत मिली है.दो जून को अरविंद केजरीवाल को सरेंडर करना होगा.
ये भी पढ़ें-आज यूपी में हीटवेव का खतरा, कई राज्यों में भीषण गर्मी की खतरा
अपनी रिहाई के एक दिन बाद, केजरीवाल ने चेतावनी दी थी कि अगले सितंबर में मोदी 75 वर्ष के हो जाएंगे, जो लोग भाजपा को वोट देंगे, वे मोदी को नहीं बल्कि शाह को वोट देंगे। उन्होंने यह भी सवाल किया था कि क्या शाह मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे। इस बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा, ”उन्हें इतनी गंभीरता से मत लीजिए, वह (आप) केवल 22 सीटों पर लड़ रहे हैं। और वह पूरे देश के लिए गारंटी दे रहे हैं – मैं लोगों के बिजली बिल माफ कर दूंगा आदि। आप केवल 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, आपकी सरकार कहां से आएगी?’