जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद वाराणसी लोकसभा सीट पर नॉमिनेशन भरने वाले 41 उम्मीदवारों में से 33 का नामांकन रद्द हो गया। अब चुनावी मैदान में महज 8 उम्मीदवार बचे हैं। वाराणसी सीट पर नामांकन दाखिल करने वालों में राजस्थान से आए मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला भी रहे। पीएम मोदी की आवाज की नकल कर चर्चा में आए श्याम रंगीला का नामांकन भी खारिज हो गया है।
क्यों खारिज हुआ रंगीला का पर्चा?
नामांकन पत्रों की जांच में स्टैंडअप कॉमेडियन श्याम रंगीला समेत 33 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हो गया। भाजपा के पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 8 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में बच गए हैं। कॉमेडियन श्याम रंगीला नामांकन पत्र खारिज होने के बाद काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से शपथ नहीं लेने के कारण नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन के समय जानबूझकर मुझे शपथ नहीं दिलाई गई।
श्याम रंगीला ने कहा कि मुझे शपथ के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अव्यवस्थाओं को दिखाना ही हमारा लक्ष्य था। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना मेरे बस की बात नहीं है। अब मैं अपने मूल प्रोफेशन से जुड़ जाउंगा।
10 मई से ही बनाया माहौल
श्याम रंगीला ने वाराणसी सीट पर नामांकन करने के लिए 10 मई से ही माहौल बनाना शुरू किया। कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को खूब जोर-शोर से उठाया। वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रशासन की ओर से नामांकन नहीं भरने देने का आरोप भी लगाया। 13 मई को श्याम रंगीला ने चुनाव आयोग से शिकायत की कि उन्हें नामांकन फॉर्म नहीं दिया जा रहा है। पीएम मोदी के नामांकन फॉर्म भरने के दिन यानी 14 मई को श्याम रंगीला सुबह 9:30 बजे ही जिला कार्यालय पहुंच गए थे।
शपथ नहीं लेने के कारण उनका पर्चा खारिज
श्याम रंगीला ने कई वीडियो बनाकर प्रशासन पर पीएम मोदी के नामांकन के कारण अन्य उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में न उतरने देने का आरोप लगाया। हालांकि, बाद में उनका नामांकन दाखिल हुआ। नामांकन के समय शपथ नहीं लेने के कारण उनका पर्चा खारिज हो गया। नामांकन के लिए शपथ पत्र तैयार करने और नामांकन फॉर्म भरने में अभ्यर्थियों को वकील की मदद लेनी होती है।
ये भी पढ़ें-‘केजरीवाल को करना होगा सरेंडर’, जानें सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा
श्याम रंगीला अपनी पॉपुलरिटी बढ़ाने के लिए किया
श्याम रंगीला ने भी वकील की मदद से ही नामांकन फॉर्म तैयार कराया। ऐसे में वकील की ओर से नामांकन फॉर्म दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके अलावा कॉमेडियन जब लंबे समय से ही इसकी तैयारी कर रहे थे, तो उन्हें प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी मिली होगी। फिर, शपथ न लेने जैसी बड़ी गलती वे कैसे कर सकते हैं। इस संबंध में दावा किया जा रहा है कि श्याम रंगीला अपनी पॉपुलरिटी बढ़ाने के लिए ही इस प्रकार का माहौल बनाने में लगे रहे।