जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वाले इस चुनाव में बहुत डरे हुए हैं. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ”राम मंदिर का निर्माण मोदी ने करवाया, ऐसा दावा करना गलत होगा. 500 साल तक एक संकल्प लेकर ये देश जिया है. अनेकों पीढ़ियों ने बलिदान दिया है. अगर इसका श्रेय जाता है तो 500 सालों तक संघर्ष करने, बलिदान देने वालों को जाएगा.
पीएम मोदी से सवाल पूछा गया था कि आपने राम मंदिर बनवाया. इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी कहते हैं, “परमात्मा और जनता ने मुझे ज़रिया बनाया है.”पीएम मोदी बोले राम मंदिर चुनाव में पहले भी मुद्दा नहीं था. आगे भी नहीं रहेगा. राम मंदिर श्रद्धा का मुद्दा है.
जिन्होंने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा दिया उनको डर लगता है कि ये पाप हमें मार देगा. वो चिंता में हैं. पीएम मोदी विपक्षी दलों के नेताओं पर तंज कस रहे थे. जनवरी में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण विपक्षी दलों को दिया गया था. मगर इन दलों ने बीजेपी पर मंदिर से जुड़े कार्यक्रम पर राजनीति करने का आरोप लगाया था और कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फ़ैसला किया था.
वाराणसी लोकसभा सीट के लिए अपना पर्चा दाख़िल किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट के लिए अपना पर्चा दाख़िल कर दिया. पीएम मोदी मंगलवार को वाराणसी में ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया.इससे पहले वाराणसी पहुंच कर उन्होंने दश्वाश्वमेध घाट और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की.इसके बाद पीएम का काफ़िला वाराणसी कलेक्ट्रेट के लिए निकले. उन्होंने यहां पहुंचकर अपना पर्चा दाख़िल किया.पीएम के नामांकन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और 12 राज्यों के सीएम शामिल थे.