कानपुर। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर- 12 क्रिकेट लीग के कैंप के दूसरे दिन खिलाड़ियों को फिजिकल ट्रेनिंग के बाद विकास यादव, मो.आमिर व व दिनेश कुमार ने नेट पर खिलाड़ियो की आंकलन किया।
यानि 12 टीम के स्वरुप को फाइनल करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया। फिर उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर मो. आमिर ने विकेट कीपरों को कीपिंग के गुर सिखाये। मो.आमिर ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को अपनी पढ़ाई, खाने को डाइट पर फोकस के साथ मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी।
मो. आमिर ने कहा कि पढ़ाई से बच्चों का मानसिक विकास होता है जो उनके खेल के लिए भी आवश्यक है। कार्यक्रम के बाद जेएनटी सचिव संजय शुक्ला ने मो. आमिर को सम्मानित किया।
स अवसर पर केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी अहमद अली खान तालिब, शिव श्रीवास्तव, सौरभ आदि उपस्थित थे। आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि आज कैंप का अंतिम दिन होगा।
कैंप के बाद खिलाड़ियों, आयोजकों के साथ मतदाता जागरुकता अभियान के तहत एक रैली किदवई नगर में निकाली जाएगी।