लखनऊ. स्थानीय शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली गयी लखनऊ जिला अंडर 9 आयु वर्ग की चयन प्रतियोगिता (बालक वर्ग) में काटें की टक्कर हुई जिसमे अग्रार्थ मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव और रेयांश कश्यप सभी ने 3 – 3 अंक हासिल किये परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर अग्रार्थ मिश्रा को विजेता एवं अक्षत श्रीवास्तव को उपविजेता घोषित किया गया.
अंडर 11 आयु वर्ग में 3.5 अंकों के साथ लामर्ट कॉलेज के प्रणव रस्तोगी विजेता बने जबकि अग्रार्थ मिश्रा, पार्थ गुप्ता एवं आरव गुप्ता सभी ने 2.5 – 2.5 अंक हासिल किये परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर अग्रार्थ मिश्रा को उपविजेता घोषित किया गया.
जबकि बालिका वर्ग में दियारा अग्रवाल अंडर 9 एवं अंडर 11 दोनों ही आयु वर्ग में विजेता रही.चयनित खिलाड़ी आगामी 14 से 18 मई तक बिजनौर में आयिजित होने वाली स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 9 एवं अंडर 11 में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।