जुबिली स्पेशल डेस्क
व्लादीमिर पुतिन ने लगातार पांचवी बार रूस के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले चुके है और एक बार फिर उनके तेवर काफी सख्त नजर आ रहे हैं।
7 मई को शपथ लेने के बाद उन्होंने एक बार फिर यूक्रेन को लेकर चेताया है। दरअसल विजय दिवस के मौके पर रेड स्क्वायर पर पुतिन ने यूक्रेन में लड़ रही अपनी आर्मी को लेकर बड़ा बयान देते हुए अपनी सेना की जमकर तारीफ की।
इसके साथ ही उन्होंने पश्चिमी ताकतों पर दुनिया भर में संघर्ष भडक़ाने का आरोप लगा डाला। गौरतलब हो कि रूस का विजय दिवस द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर जीत की खुशी में मनाया जाता है।
इस अवसर पर पुतिन ने बड़ा ऐलान कर डाला है,जिसे सुनकर हर कोई एक बार फिर दहशत में आ गया है। उन्होंने परमाणु बम को लेकर एक बार फिर हवा दी है और पुतिन ने कहा कि हमारी परमाणु फोर्स ‘हमेशा’ अलर्ट पर रहती है।
उनके इस बयान के बाद एक बार फिर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पुतिन ने फिर सत्ता संभालने के बाद उन्होंने रूसी सेना और नौसेना को साथ ही यूक्रेन के पास स्थित सैनिकों को शामिल करते हुए परमाणु अभ्यास का आदेश दिया।
उनके इस आदेश के बात ये लग रहा है कि आने वाले दिनों में वो कोई कड़ा कदम उठा सकते हैं। खासकर यूक्रेन से चल रहे वार में पुतिन ने एक बार फिर परमाणु बम को हवा दी है।
पुतिन ने अपनी सेना के हथियारों को आधुनिक बनाने की बात भी कही। सेना कमांडरों के साथ बैठक में उन्होंने कहा, कि आधुनिक सैन्य तकनीक बहुत तेजी से बदल रही है, अगर हमें सफल होना है तो हमें हमेशा एक कदम आगे रहना होगा।
बता दें कि यूके्रन और रूस के बीच लगातार जंग चल रही है। रूस ने यूक्रेन को पूरी तरह से तबाह और बर्बाद कर दिया है लेकिन इसके बावजूद यूक्रेन ने रूस के सामने घुटने नहीं टेके हैं और वो लगातार उसका डटकर मुकाबला कर रहा है।