Monday - 28 October 2024 - 11:50 AM

जेएनटी अंडर-12 कैंप के पहले दिन पूर्व रणजी क्रिकेटर उबैद कमाल ने दिए टिप्स

कानपुर। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन हारा सिग्मा ग्रीप लाक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आयोजित 3 दिवसीय कैंप के के पहले दिन विकास यादव व दिनेश कुमार ने टीम बनाने के प्रयास के अंतर्गत बल्लेबाजी व गेंदबाजो को परखा व खिलाड़ियों को शारीरिक एक्सरसाइज भी करायी गई।

कैंप के बाद पूर्व रणजी क्रिकेटर उबैद कमाल ने तेज गेंदबाजों को बालिंग के गुर सिखाये। उन्होंने बात करते समय किन- किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उससे खिलाड़ियों को को अवगत कराया व खिलाड़ियों के सवालों का जवाब दिए।

अंत में केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह ने श्री उबैद‌ कमाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय तिवारी अमित मिश्रा, शिवकुमार, विनोद द्विवेदी व अहमद अली खान तालिब भी मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com