जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर बीजेपी की सरकार संकट में नजर आ रही है।
हरियाणा में भाजपा सरकार को निर्दलीय विधायकों ने झटका दिया है। तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर किया है।
ऐसे में हरियाणा में बीजेपी की सरकार संकट में नजर आ रही है। रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के साथ निर्दलीय विधायक दादरी से सोमबीर सांगवान, पूंडरी से रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंधर ने बीजेपी से अपना हाथ खींच लिया है और कांग्रेस के समर्थन देने की घोषणा की है।
उनके इस फैसले से मौजूदा सरकार में संकट पैदा हो गया है। बीजेपी की सरकार गिर भी सकती है क्योंकि आंकड़े उनके काम।हो गए है। कहा जा रहा है कि हरियाणा में सैनी सरकार संकट में है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसारहरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान ने कहा, “तीन निर्दलीय विधायकों- सोमबीर सांगवान, रणधीर सिंह गोलेन और धर्मपाल गोंदर ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार से अपना समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को अपना समर्थन देने का एलान किया है.”
“मैं ये भी कहना चाहता हूं कि हरियाणा विधानसभा की मौजूदा सदस्य संख्या 88 है जिनमें बीजेपी के पास 40 विधायक हैं।
बीजेपी सरकार को पहले जेजेपी और स्वतंत्र विधायकों का समर्थन हासिल था लेकिन जेजेपी ने अपना समर्थन वापस ले लिया था। अब निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार का साथ छोड़ दिया है।
“नायब सिंह सैनी की सरकार अब एक अल्पमत वाली सरकार है. नायब सिंह सैनी को अपना इस्तीफ़ा दे देना चाहिए क्योंकि उन्हें एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का हक़ नहीं है।” अब देखना होगा कि बीजेपी हरियाणा में अपनी सरकार कैसे बचा पाती है। दूसरी तरफ कांग्रेस इस मौके के