Monday - 4 November 2024 - 1:47 AM

पलामू में पीएम मोदी ने बताया अपना उत्तराधिकारी, देना चाहते है ये चीज

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पलामू में शनिवार को एक चुनावी जनसभा में कहा कि , “मेरे जीवन को आप भली-भांति जानते हैं। मैं गरीबी का जीवन जीकर आया हूं। मैंने गरीबी को जीया है। गरीब की जिंदगी कितनी तकलीफ वाली होती है, उससे मैं गुजरते-गुजरते यहां आया हूं। इसलिए 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा मेरे अपने जीवन के अनुभव से जन्म लिया है… ये आंसू वही समझ सकता है जिसने गरीबी देखी हो… जिसने मां को धुंए में खासते देखा नहीं उसे ये आंसू कभी समझ नहीं आ सकते।

जिसने अपना पेट बांधकर मां को सोते नहीं देखा, जिसने लोटा भर पानी पीकर मां को भूख मिटाते नहीं देखा, जिसने अपनी बीमारी को छिपाते नहीं देखा, शौचालय के अभाव में पीड़ा और अपमान सहते नहीं देखा, वो मोदी के इन आंसुओं का मर्म नहीं समझेगा। लेकिन ये कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं। कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं… वो तो गर्व से कहते हैं कि उनके घर में कई प्रधानमंत्री थे। वे चांदी के चम्मच से खाते रहे। गरीब की, दलित और आदिवासी झोपड़ी में फोटो खिंचवाते रहे लेकिन गरीब के लिए कुछ नहीं किया।”

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार से इकट्ठा की भारी संपत्ति

उन्होंने कहा, “मोदी का जन्म एक मिशन के लिए हुआ है। जेएमएम (JMM)-कांग्रेस नेताओं ने भ्रष्टाचार के माध्यम से भारी संपत्ति इकट्ठा की। मेरे पास अपनी एक साइकिल भी नहीं है… वे अपने बच्चों को विरासत में देने के लिए सब कुछ इकट्ठा कर रहे हैं… लेकिन मेरे सभी उत्तराधिकारी हैं आप। आपके बच्चे और पोते-पोतियां मेरे उत्तराधिकारी हैं। मैं आपके बच्चों को विरासत में विकसित भारत देना चाहता हूं… ताकि आपको वह सब न झेलना पड़े जो मेरे परिवार और ऐसे करोड़ों परिवारों को झेलना पड़ा…।”

भारत दुनिया में जाकर रोता था, आज ऐसा नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, “एक वो स्थिति थी जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जा जाकर रोती थी। वो वक्त चला गया जब हम दुनिया में जाकर रोते रहे। आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया में जा जाकर रो रहा है। ‘बचाव-बचाव’ चिल्ला रहा है। आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के इस शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है…

ये भी पढ़ें-दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने की एक और गिरफ्तारी, कौन है विनोद चौहान

उन्होंने कहा, “आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया, ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लग गई थी। आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था। आपके एक वोट ने भाजपा-NDA की सरकार बनाई और आपके इस एक वोट की ताकत का परिणाम क्या हुआ? आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com