जुबिली स्पेशल डेस्क
शानदार क्षेत्ररक्षण और सधी हुयी गेंदबाजी के बाद मार्कस स्टायनिस (62) की केएल राहुल (28) और दीपक हुड्डा (18) की अहम पारी के बदौलत लखनऊ की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर मुबंई इंडियंस को चार गेंद शेष रहते चार विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम टॉप-3 में पहुंच गई। लखनऊ की टीम ने कुल 10 मुकाबले में छह जीत के साथ कुल 12 अंके के साथ नंबर तीन पर पहुंच गया है। ऐसे में उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाए बनी हुई।
इकाना की स्लो पिच पर लखनऊ की तरह मुबंई के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 144 रनों के छोटे स्कोर का बचाव करने की पूरी कोशिश की।
हालांकि लखनऊ की शुरुआत बेहत खराब रही और डेब्यू मैच खेल रहे अर्शीन कुलकर्णी पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले बिना चलते बने। इसके बाद शानदार फॉर्म में चले रहे है स्टायनिस ने यहां पर भी अपना दमदार खेल जारी रखा।
स्टायनिस ने कप्तान का बखूबी साथ दिया और 45 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में सात चौके और दो छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच में बनाये रखा।
मध्य क्रम में अनुभवी निकोलस पूरन ( 14 नाबाद) ने पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से टीम को जीत दिलाने में महती भूमिका अदा की। बल्ले से असफल रहने वाले मुबंई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लेकर लखनऊ की टीम को मुश्किले में जरूर डाल दिया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का स्कोरकार्ड: (145/6, 19.2 ओवर)
- बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
- अर्शिन कुलकर्णी 0 नुवान तुषारा 0-1
- केएल राहुल 28 हार्दिक पंड्या 2-59
- दीपक हुड्डा 18 हार्दिक पंड्या 3-99
- मार्कस स्टोइनिस 62 मोहम्मद नबी 4-115
- एश्टन टर्नर 5 गेराल्ड कोएत्जी 5-123
- आयुष बदोनी 6 रनआउट 6-133
इससे पहले मुंबई ने इशान किशन (32) और नेहाल बढेरा (46) की मुश्किल पिच पर किसी तरह से सात विकेट पर 144 रन बनाने में कामयाब रही। इकाना स्टेडियम पर टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुबंई की शुरुआत निराशाजनक रही जब पहले पावर प्ले में लखनऊ के गेंदबाजों ने रोहित शर्मा (4),सूर्य कुमार यादव (10),तिलक वर्मा (7) और कप्तान हार्दिक पांड्या (0) के विकेट गिरने के बाद ये तय लग रहा था कि इस मुकाबले में लखनऊ हावी रहेगा।
मुंबई इंडियंस की पारी का स्कोरकार्ड: (144/7, 20 ओवर)
- बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
- रोहित शर्मा 4 मोहसिन खान 1-7
- सूर्यकुमार यादव 10 मार्कस स्टोइनिस 2-18
- तिलक वर्मा 7 रनआउट 3-27
- हार्दिक पंड्या 0 नवीन उल हक 4-27
- ईशान किशन 32 रवि बिश्नोई 5-80
- नेहाल वढेरा 46 मोहसिन खान 6-112
- मोहम्मद नबी 1 मयंक यादव 7-123