यश वर्मा ने लखनऊ चैंपियनशिप टेनिस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए पुरुष एकल और युगल के फाइनल में जीत के साथ दोहरी विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
लामार्टिनियर एसडीएस टेनिस अकादमी के क्ले कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में आशी शमसेरी ने बालिका अंडर-16 और हसन ने बालक अंडर-14 में खिताब जीत लिए।
रविवार को खेले गए मुकाबलों में पुरुष एकल फाइनल में यश वर्मा ने सानिध्य द्विवेदी को 7-3 से हराकर खिताब जीता। इसके बाद पुरुष युगल के फाइनल में अनुज कुमार के साथ जोड़ी बनाकर उतरे यश वर्मा ने अमर सिंह व अभिषेक यादव को 9-5 से हराकर युगल की विजेता ट्रॉफी जीत ली।
बालक अंडर-14 का खिताब हसन ने फाइनल में सोहम को 7-3 से हराकर जीता। बालिका अंडर-16 के फाइनल में आशी शमसेरी ने सिद्धि सिंह को 7-3 से हराया।
समापन समारोह में विकास मूलचंदानी, शैलेंद्र द्विवेदी व अमरेंद्र वर्मा ने पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर अतिथिगण का स्वागत टूर्नामेंट डायरेक्टर गोपाल सिंह बिष्ट ने किया।