जुबिली न्यूज डेस्क
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. दरअसल सोरेन अपने बड़े चाचा राजाराम सोरेन के अंतिम संस्कार और श्राद्ध में शामिल नहीं हो पाएंगे. पीएमएलए कोर्ट ने अंतरिम बेल की उनकी याचिका खारिज कर दी है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत नहीं मिली है. रांची की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने भूमि घोटाला मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट से 13 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से मना कर दिया.
हेमंत सोरेन को नहीं मिली अंतरिम जमानत
जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने आज ही कोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा था कि उनके चाचा राजाराम सोरेन का 27 अप्रैल को निधन हो गया. उन्हें उनके अंतिम संस्कार और श्राद्ध में भाग लेने की अनुमति दी जाए. इसके लिए उन्होंने 13 दिनों की अंतरिम जमानत की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें-पल्लवी पटेल ने अपने करीबी को वाराणसी से बनाया उम्मीदवार
शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन का निधन
बता दें कि झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन का शनिवार सुबह उनके रांची स्थित आवास पर निधन हो गया था. शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन लंबे समय से बीमार थे. उनका अंतिम संस्कार संभवतः रामगढ़ जिला स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा में होगा.