जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। लोक सभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान कल संपन्न हो गया। अब तीसरे चरण की तैयारी है।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। बता दे की लोकसभा 2024 इस बार सात चरणों में चुनाव हो रहा है। तीसरेफेस के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।
मोदी से लेकर लगातार रैलियां कर रहे हैं और एक दूसरे पर निशाना भी साथ रहे हैं।
उधर कांग्रेस ने अभी कुछ सीटों को लेकर अभी फैसला नहीं किया है। रायबरेली और अमेठी के साथ-साथ गुरुग्राम के लिए भी कांग्रेस ने अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस आज इन तीन सीटों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदन में उतारा जा सकता है। वही अमेठी की सीट से राहुल गांधीको टिकट दिया जा सकता है जबकि गुरुग्राम कांग्रेस कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर भी मंथन चल रहा है।
कांग्रेस चाहती है कि इस सीट से फिल्मस्टार और कांग्रेस की अनुभवी नेता राज बब्बर को उतारा जाए लेकिन राजद के सुप्रीमो लालू यादव पेंच फंसा दिया है।
दरअसल लालू यादव गुरुग्राम से अपने समधी कैप्टन अजय यादव तो चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस चाहती है इस सीट से फिल्मस्टार और राजनेता राज बब्बर को कांग्रेस के टिकट से उतारा जाए।
कांग्रेस ने महेंद्रगढ़ भिवानी से एक अन्य यादव राव दान सिंह को टिकट दे दिया है। हालांकि गुरुग्राम सेट को लेकर कांग्रेस में कोई फैसला नहीं लिया था लेकिन अब लालू यादव से क्या सकती है कि बेल्ट में दो यादव अब संभव नहीं है।
इस तरह राजबब्बर केेेे लिए चुनाव लड़नेे का रास्ता साफ हो जाएगा और उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएग।
बता दें कि कांग्रेस की आज होने वाली सीईसी की बैठक बेहद खास होने वाली है। कांग्रेस रायबरेली और अमेठी के साथ साथ गुरुग्राम को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है।