जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण में केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.राजस्थान की 13, मध्य प्रदेश की छह और असम की पांच सीटों पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं.पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की तीन-तीन पर आज वोटिंग हो रही है. इसके अलावा मणिपुर, त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के सामने लेफ्ट ने एनी राजा और बीजेपी ने के सुरेंद्रन को उतारा है.राजस्थान की कोटा सीट से लोकसभा सीट पर ओम बिड़ला चुनाव लड़ रहे हैं. ओम बिड़ला के खिलाफ कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को उम्मीदवार बनाया है.केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को टिकट दिया है.उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. बीजेपी ने इस सीट से अरुण गोविल को टिकट दिया है.
बिहार की पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरण में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान हो चुका है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.
बुलंदशहर
बूथ संख्या 199 पर सन्नाटा छाया हुआ है. प्राथमिक विद्यालय छोटा बास में अभी तक इस बूथ पर एक वोट नहीं पड़ा
9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 बजे तक बिहार में 9.65 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 15.42 प्रतिशत, जम्मू में 10.39 प्रतिशत, कर्नाटक में 9.21 प्रतिशत, केरल में 11.90 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 13.82 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 7.45 प्रतिशत, राजस्थान में 11.77 प्रतिशत, यूपी में 11.67 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 15.68 प्रतिशत मतदान हुआ.