Wednesday - 30 October 2024 - 8:35 AM

तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब, जानें वजह

जुबिली न्यूज डेस्क

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस वक्त आईपीएल 2023 के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। उन्हें आईपीएल 2023 से जुड़े एक मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने तलब किया है। एक्ट्रेस को 29 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है। इसी मामले में एक्टर संजय दत्त को भी तलब किया गया, हालांकि वह बयान दर्ज करवाने नहीं पहुंचे और नई डेट की मांग की। संजय दत्त को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने 23 अप्रैल को उपस्थित होना था।

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेयरप्ले ऐप पर मैच की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ के लिए तमन्ना भाटिया को बुलाया, जिससे वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। तमन्ना ने कथित तौर पर इस ऐप का प्रमोशन किया था। एक्ट्रेस को गवाह के तौर पर तलब किया गया है और पूछताछ की जाएगी।

 संजय दत्त से भी होगी पूछताछ

स्टेटमेंट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, एक्टर Sanjay Dutt को भी इसी सिलसिले में 23 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसके बजाय, उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए एक नई तारीख और समय मांगा था।

ये भी पढ़ें-PM मोदी और राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोप, ECI ने मांगा जवाब

क्या है अवैध स्ट्रीमिंग का मामला?

अवैध स्ट्रीमिंग की जांच का यह मामला सितंबर 2023 का है, तब वायाकॉम ने ‘फेयरप्ले’ ऐप पर उनके बौद्धिक संपदा अधिकारों यानी Intellectual Property Rights (IPR) के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी। नेटवर्क को मैचों की स्ट्रीम करने के विशेष अधिकार प्राप्त होने के बावजूद, ‘फेयरप्ले’ ऐप कथित तौर पर इसे अवैध रूप से प्रसारित कर रहा था, जिसके कारण नेटवर्क को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। एफआईआर के बाद, बादशाह, जैकलीन फर्नांडीज और तमन्ना भाटिया सहित एंटरटेनमेंट जगत की कई प्रमुख हस्तियों से पूछताछ की गई थी। अवैध स्ट्रीमिंग की जांच मामले में दिसंबर 2023 में तब महत्वपूर्ण मोड़ आया, जब ‘फेयरप्ले’ ऐप के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com