लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अन्नू सिंह (43 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से अविरल टाइम्स ने द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एलएसजी इलेवन के खिलाफ 16 रन की जीत से पूरे अंक जुटाए।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर अविरल टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज अन्नू सिंह ने 23 गेंदों पर 2 चौके व 4 छक्के से 43 रन की पारी खेली।
वहीं फैजान खान ने 27, सुमित गुलाटी ने 14, वैभव सिन्हा ने 20, कन्हैया ने 26 व माज हसन ने 15 रन जोड़े। एलएसजी इलेवन से शिवम सिंह को 2 जबकि मुकेश गौर, मुजम्मिल हुसैन, अशोक सिंह, आशू व रिक को 1-1 विकेट मिले।
जवाब में एलएसजी इलेवन निर्धारित ओवर मे 6 विकेट पर 166 रन ही बना सका। निचले क्रम में ओम प्रकाश ने 23 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से 44 रन और आशू ने 32 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्के से नाबाद 46 रन का योगदान किया।
वहीं मुजम्मिल हुसैन ने 37 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अविरल टाइम्स से मो.खालिद, फैजान खान व अन्नू सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।