Thursday - 14 November 2024 - 10:43 PM

करन व पृथ्वी ने ब्रेवर्स क्लब की दिलाई रोमांचक जीत

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच करन सिंह (3 विकेट) की गेंदबाजी के बाद पृथ्वी राज (42) की उपयोगी पारी से ब्रेवर्स क्रिकेट क्लब ने सीएएल टी-20 क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले में एसएआर स्पोर्ट्स ग्रुप को 1 विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए।

लार्ड बालाजी बी ग्राउंड पर एसएआर स्पोर्ट्स ग्रुप की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी। सलामी जोड़ी के 7 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौटने के बाद टीम 27 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी।

 

 

इसी बीच आशुतोष ने 45 गेंदों पर 2 चौके व 3 छक्के से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। प्रियांशु राय ने 14 व नवीन कृष्ण ने 13 रन का योगदान किया। ब्रेवर्स क्लब से करन सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। प्रखर मालवीय, अंकित कुमार, मो.हादिन व दीपक यादव को 1-1 विकेट मिले। जवाब में ब्रेवर्स क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 9 विकेट पर 113 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

 

टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी ओर 18 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इस बीच सलामी बल्लेबाज जीशान खान ने 29 गेंदों पर 3 चौके से 29 रन बनाए। इसके बाद पृथ्वी राज ने 37 गेंदों पर 5 चौके से 42 रन बनाकर टीम की जीत तय की। वहीं विकास मौर्या ने नाबाद 11 रन जोड़े। एसएआर स्पोर्ट्स ग्रुप से शुभांशु वर्मा ने 4, विजेंद्र पटेल व अभिषेक यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com