जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनके साथ धक्का-मुक्की की सूचना है।
इतना ही नहीं उनकी नाक पर गम्भीर चोट आई और आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया है और उनके दोनों बेटे धरने पर बैठे हुए हैं।\
दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं संजय निषाद को प्राथमिकी उपचार दिया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार संत कबीर नगर में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में मंत्री संजय निषाद चपेट में आ गए और फिर उनके साथ जमकर धक्का मुक्की हुई है और इस दौरान उनकी नाक पर गम्भीर चोट आई है। उनके समर्थकों ने हमलावार के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। हमले की सूचना मिलते ही जिले के कप्तान समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
चुनाव में हर देखकर बौखलाये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, जिला संत कबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जी पर हमला हुआ। मंत्री जी की नाक पर चोट आई है। सपा समर्थकों द्वारा किया गया हमला अत्यंत दुखद और घृणित के कार्य है।
@nishadparty4u pic.twitter.com/ZgotcVByzM— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) April 22, 2024
मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के बेटे और विधायक प्रवीण निषाद धरना पर बैठ गए थे। उनके साथ पार्टी के विधायक भी धरना पर बैठे हुए थे जो कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
संजय निषाद के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है कि जिसमें लिखा है कि ‘संतकबीर नगर मोहम्मदपुर कठार के यादवों ने मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद पर हमला किया है। ‘
गौरतलब हो कि संत कबीर नगर से संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद मौजूदा सांसद हैं और इसके साथ ही बीजेपी ने एक बार फिर उनपर भरोसा करते हुए दोबारा टिकट दिया है और यहां से उम्मीदवार बनाया है। बताया जा रहा है कि मंत्री संजय निषाद बेटे और अपने समर्थकों के साथ इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे तभी वहां पर मौजूद कुछ लोगों में झड़प हुई और फिर उनपर हमला कर दिया गया है। इस हमले में उनके नाक पर गम्भीर चोट आई है और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।