जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नीचे दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर डालकर परिणाम चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in पर चेक किया जा सकता है।
पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 89.78 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 75.52 फीसदी रहा था। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की घोषणा के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में पंजीकृत हाईस्कूल व इंटर के 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में 89.55 फीसदी स्टूडेंट हुए पास हैं.
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा प्राची निगम ने टॉप किया है। प्राची ने 600 में से 591 अंक हासिल किए। उनका अंक प्रतिशत 98.50 फीसदी रहा।
देखें यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
रैंक 1- प्राची निगम, 591/600 98.50 , सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
रैंक 2- दीपिका सोनकर , 590/600 98.33, एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फ़तेहपुर
रैंक 3- नव्या सिंह 588/600 98.00 सीता बाल वी एम आई सी महमूदाबाद सीतापुर
रैंक 3- स्वाति सिंह 588/600 98.00 बाबूराम सावित्री देवी आई सी शेखपुर बिलौली बाजार , सीतापुर
रैंक 3- दीपांशी सिंह सेंगर 588/600 98.00 सरस्वती ज्ञान मंदिर आईसी बघौरा उरई जालौन
रैंक 3- अर्पित तिवारी 588/600 98.00 रमा आईसी सराय दलपति सांगीपुर प्रतापगढ़
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में भी लड़कियों आगे रहीं
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 77.78 प्रतिशत बालक और 88.4 2 फीसदी बालिका पास हुईं। इस तरह इंटर में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा।
यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट में सीतापुर के शुभम ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर छह बच्चे संयुक्त रूप से हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़के लड़कियों का प्रदर्शन कैसा रहा
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में हाई स्कूल में 86.05 प्रतिशत बालक पास हुए और 93.40 प्रतिशत बालिका पास हुईं। इस तरह लड़कियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। बेटियों ने बाजी मारी।
पहली बार इतनी जल्द जारी हुआ यूपी बोर्ड रिजल्ट
UP Board Result 2024 Live : पहली बार यूपी बोर्ड रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित हुआ है। इससे पूर्व इतना पहले कभी परिणाम नहीं आया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 89.55 प्रतिशत रहा जबकि यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट में 82.60 फीसदी पास हुए।
22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी गैरहाजिर थे जिसमें हाईस्कूल के 1,84,986 और इंटर के 1,39,022 थे. यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और इंटर में 25,77,997 हैं. पिछले साल यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए परिणाम घोषित किए थे। इस बार पांच दिन पहले परिणाम जारी किया जा रहा है. रिजल्ट जारी करने से पहले यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड ने सभी कमियां पूरी कर ली हैं. स्टेट व जिला टॉपरों की कॉपियां फिर से चेक की गई हैं. सभी डाटा मंगवाकर अंकों का मिलान किया गया है। परिणाम में कोई त्रुटि न हो, ऐसे में पूरी ऐहतियात बरती गई है.