Tuesday - 29 October 2024 - 12:42 AM

दोपहर दो बजे जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, तो BJP MLA ने किया बड़ा ऐलान

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी है. लेकिन इस बीच बीजेपी के विधायक ने टाप करने वाले छात्र और छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.

रामपुर से बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर यह जानकारी साझा करते हुए, बीते सालों की तरह बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने लिखा, ‘यूपी बोर्ड वर्ष 2024 का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आज  दोपहर 02:00 बजे घोषित किया जाएगा.’

दिन का विधायक बनाया

बीजेपी विधायक ने आगे लिखा, ‘पिछली बार की तरह इस बार भी जो विद्यार्थी रामपुर में अधिकतम अंक प्राप्त करेगा, उसे एक दिन का विधायक बनाया जाएगा. रामपुर समेत प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

दोपहर दो बजे आएगा रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट शनिवार दोपहर दो बजे घोषित किया जाएगा. परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है. इसकी जानकारी बोर्ड ने उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भी दी है.

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा इस साल 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हुई थी. रिजल्ट जारी होने के पहले बोर्ड ने प्रदेश और जिला स्तर के टॉपर्स की लिस्ट तैयार कर ली है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

बता दें कि नकल के खिलाफ सख्ती के कारण हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. अब विधायक द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार जो रामपुर में टॉप करेगा उसे एक दिन के लिए विधायक बनाया जाएगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com