लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राजेश दुबे (3 विकेट) की अगुवाई में उपयोगी गेंदबाजी के बाद शैलेंद्र सिंह (46) की तेज पारी से सीआईडी इलेवन ने श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिएटिव कार्नर को 5 विकेट से पराजित किया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर क्रिएटिव कार्नर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। विवेक सिंह ने सबसे ज्यादा 40 रन, ऋषभ ने 19 व वारिस खान ने 13 रन का योगदान किया।
सीआईडी इलेवन से राजेश दुबे ने 3 जबकि मोइन खान व अमरदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में सीआईडी
इलेवन ने 14.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज शैलेंद्र सिंह ने 31 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्के से 46 रन बनाते हुए टीम को तेज शुरुआत दी। उसके बाद राज उपाध्याय ने 22, रामू यादव ने नाबाद 18 व मयंक शर्मा ने 13 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिलाई।