जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आखिरकार जिस बात का डर था हुआ वहीं और ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले कल कर पूरी दुनिया को एक बार फिर मुश्किल में डाल दिया।
भले ही ईरान ने फिलहाल हमला रोक दिया हो लेकिन जंग अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि अगले कुछ घंटों में इजराइल ईरान पर हमले करने की तैयारी कर रहा है।
ईरान के प्रमुख नेता खामेनेई ने अमेरिका को चेताते हुए चुनौती दी है कि जंग और खतरनाक हो सकती है। इससे एक बात तो साफ होती है कि अगर इजरायल ने जल्दीबाजी में ईरान पर हमला करता है तो फिर ईरान विध्वंसक बदले से भी पीछे नहीं हटेगा। ऐसे में पूरी दुनिया में एक बार फिर हलचल मच गई है क्योंकि दुनिया एक और बड़े जंग को देख सकती है।
इस बीच खबर है कि इजरायल जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है और उसने तय किया है कि ईरान को सबक सीखाना होगा। इसको लेकर मीडिया रिपोट्र्स से पता चला है कि इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर हमला कर सकता है।
इसको लेकर इजरायल में लंबी चर्चा हुई और इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट की बैठक में ईरान पर हमले की प्लानिंग पर चर्चा की।
पता चला है कि इजरायल की वॉर कैबिनेट ने ईरान पर जवाबी हमला करने का समर्थन किया है, लेकिन ये हमला कब और कैसे होगा, इसे लेकर राय बंटी हुई है। लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इजरायल किसी भी वक्त ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को इजराइल की वॉर कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में पीएम नेतन्याहु, रक्षा मंत्री गैलेंट, कैबिनेट मिनिस्टर बेनी गैंज इस बात पर तो एकमत रहे कि ईरान को करारा जवाब दिया जाएगा।हालांकि, अगले 24-48 घंटों में इजराइल ईरान पर हमला कर सकता है।