जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते वक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनके ऊपर हमला हुआ है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार रेड्डी शनिवार को विजयवाड़ा में ‘मेमंथा सिद्धम’ रोड शो कर रहे थे लेकिन इस दौरान उनके साथ जो हुआ उसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था।
बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान फूलों में किसी ने पत्थर फेंक दिया जो सीधे जाकर सीएम के माथे पर लग गई और इसके बाद उनके माथे से खून निकलने लगा।
आनन-फानन में बस पर मौजूद उनके सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया। सोशल मीडिया पर रोड शो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आंध्रप्रदेश के CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी के उपर पथराव हुआ और उनके माथे पर चोट लगी।
रोड शो के दोरान फूलों के साथ-साथ पत्थर भी फेंके गए।
यह पथराव विजयवाडा में किया गया। pic.twitter.com/psfcbklcUu
— Sunil Shukla (@realsunilshukla) April 13, 2024
पत्थर किसने फेंका है, इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञाक शख्स ने फूलों के साथ सीएम के ऊपर पत्थर फेंका और उनकी बाई आंख पर चोट आई है। हालांकि उन्होंने रोड शो को बीच में नहीं छोड़ा बल्कि प्राथमिक उपचार के बाद फिर से शुरू कर दिया है।
दूसरी तरफ वाईएसआर कांग्रेस ने इस पूरी घटना का जिम्मेदारी टीडीपी को बताया है। सोशल मीडिया पर वाईएसआर कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि विजयवाड़ा में चंद्रबाबू नायडू ने अपने गुंडों से हमारे मुख्यमंत्री पर हमला करवाया। TDP के लोगों को सीएम रेड्डी की यात्रा की लोकप्रियता सहन नहीं हो रही है। राज्य की जनता 13 मई को इसका जवाब देगी।