लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गुरबिंदर सिंह ढिल्लो (70) के आतिशी अर्धशतक से तलवार इवेंट प्लानर ने द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हार्ड हिटलर के खिलाफ 38 रन से जीत दर्ज की।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर तलवार इवेंट प्लानर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज गुरबिंदर सिंह ढिल्लो ने 42 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के से नाबाद 70 रन की आतिशी पारी खेली।
इसके बाद मनदीप सिंह ने 31, जोहैब रिजवी ने 21 व नितिन परिहार ने 20 रन जोड़े। हार्ड हिटलर से अविनाश व विनय को 3-3 विकेट मिले। जवाब में हार्ड हिटलर की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 135 रन ही बना सकी।
मिर्जा सब्तैन ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। केके कल्हान ने नाबाद 32, प्रशांत मिश्रा ने 22 व गणेश यादव ने 18 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। तलवार इवेंट प्लानर से अब्दुल फैज अंसारी ने 3 जबकि रिकी भट्ट व मनीष सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।