जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मुंबई इंडिंयस के कप्तान हार्दिक पंड्या और लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल दोनों को करोड़ों रुपए का चूना लगा है। करोड़ों रुपए की चपत लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका भाई है।
अब सवाल है कि दोनों भाई का तीसरा भाई कहा से आ गया है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि उनके ही सौतेले भाई वैभव पंड्या ने दोनों भाई के साथ ठगी करते हुए करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है।
हालांकि अच्छी बात ये हैं कि दोनों के साथ ठगी करने वाले आरोपी सौतेले भाई वैभव पंड्या को मुंबई की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने दबोचते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दोनों ही भाई इस समय आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्होंने सोचा ही नहीं उनके साथ ही ऐसी ठगी हो जायेगी।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो आरोपी वैभव पंड्या, हाॢदक और क्रुणाल का सौतेला भाई है। साल 2021 में पंड्या ब्रदर्स के साथ मिलकर आरोपी वैभव ने पॉलिमर बिजनेस की एक कंपनी शुरू की थी लेकिन इसी कंपनी में वैभव ने 20 फीसदी अपनी हिस्सेदारी रखी थी जबकि दोनों भाईयों के हिस्से में 40-40 प्रतिशत थी।
हिस्सेदारी के मुताबिक इस कंपनी में होने वाला मुनाफ तीनों में हिस्सेदारी के हिसाब से बंटता था लेकिन वैभव ने इसमें बड़ा खेल करते हुए कंपनी के मुनाफे का पैसा हार्दिक और क्रुणाल को देने के बजाय एक अलग कंपनी बनाकर उसमें लाभ की रकम को ट्रांसफर कर दिया।
उसकी इस हरकत की वजह से पंड्या बंधुओं करीब 4.3 करोड़ रुपए का चूना लग गया है। उनकी शिकायत के आधार पर इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने वैभव पंड्या को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी वैभव को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार वैभव ने बगैर किसी सूचना के उसी क्षेत्र में एक और फर्म बनाकर दोनों भाईयों को आर्थिक चोट पहुंचाई है। इस तरह उन्होंने बिजनेस के समझौते का उल्लंघन किया। वैभव से इस वक्त कड़ी पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।